कुजू. बनवार रविदास टोला के ग्रामीणों ने तोपा परियोजना से कुजू साइडिंग तक के कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को रोक दिया. ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि बनवार के ग्रामीण स्व महेश रविदास की विधवा को तय गुजारा भत्ता नियमित करने, बकाया भुगतान व पुत्र को ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में मुंशी के पद जब तक नहीं रखा जायेगा, तब कार्य बाधित रहेगा. ग्रामीणों ने बताया कि 25 मार्च 2021 की रात तोपा कांटा घर में ड्यूटी के दौरान अपराधियों ने गोली मार कर महेश रविदास की हत्या कर दी थी. हत्या के विरोध में ग्रामीणों के आंदोलन के बाद सीसीएल प्रबंधन, तत्कालीन कोयला ट्रांसपोर्टर, राजनीतिक दलों की वार्ता में स्व महेश रविदास की विधवा व उनके बच्चों के भरण -पोषण के लिए कोयला ट्रांसपोर्टर द्वारा प्रतिमाह पांच हजार देने पर सहमति बनी थी. इसके बाद स्व महेश रविदास की विधवा को उक्त राशि का भुगतान किया जा रहा था. अब उक्त ट्रांसपोर्टिंग का कार्य शिव इंटरप्राइजेज को मिला है. इसके बाद कंपनी पिछले चार माह से गुजारा भत्ता नहीं दे रही है. समाचार लिखे जाने कार्य ठप था. कार्य ठप करने वालों में उमेश रविदास, सुरेश रविदास, अमर कुमार दास, सोनू कुमार दास, लालदेव मांझी, फूलचंद रविदास, सुनील रंजन, छोटू रविदास, तीर्थनाथ रविदास, ईश्वर रविदास, संतोष रविदास, आनंद कुमार दास, दीपक कुमार दास शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें