चितरपुर के सोंढ़ में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

चितरपुर के सोंढ़ में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

By SAROJ TIWARY | April 28, 2025 11:03 PM
an image

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ गांव में सोमवार को पांच दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू नेता पीयूष चौधरी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से लोगों में आस्था बढ़ती है. ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान 551 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होकर भैरवी नदी पहुंचीं. यहां चतरा से आये यज्ञाचार्य पंकज शास्त्री, अमरेश, विनोद भार्गव, बादल शास्त्री, रवि शास्त्री, सुशांत शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करायी. तत्पश्चात महिलाएं कलश में पवित्र जल भर कर बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप में पहुंचीं. यहां मंत्रोच्चारण के साथ कलश की स्थापना की गयी. नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने हर हर महादेव, जय बाबा भोलेनाथ, बोल बम, जय श्री राम, जय हनुमान का जयकारा लगाया. यज्ञ के दौरान अयोध्या के कथा वाचक आचार्य नंद गोपाल महाराज प्रत्येक दिन कथा प्रस्तुत करेंगे. महायज्ञ में मुख्य यजमान भरत सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, पुष्यमित्र सिंह, प्रमोद सिंह, चंद्रदेव सिंह, रणधीर सिंह, पंकज सिंह सपत्नी शामिल थे. मौके पर चंद्रशेखर पटवा, सुजीत सिंह, पीएन सिंह, संतोष महतो, राकेश रजवार, बलदेव महतो, राजदीप सिंह, राहुल सिंह, शशि सिंह, आजाद सिंह, अभय सिंह, आयुष सिंह, सुनील सिंह, जय सिंह, अनुपम सिंह, राजवीर सिंह, ऋषि राज सिंह, समीर सिंह, राजेंद्र सिंह, राम विलास सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version