Home झारखण्ड रामगढ़ खदानों में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

खदानों में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

0
खदानों में सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण

उरीमारी. सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य रवींद्रनाथ सिंह व जनता मजदूर संघ की केंद्रीय उपाध्यक्ष निशि पांडेय ने बरका-सयाल क्षेत्र की खदानों का निरीक्षण किया. खदानों में खान सुरक्षा से जुड़ी बिंदुओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण में मिली खामियों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. निशि पांडेय ने कहा कि मजदूरों के सुरक्षा सर्वोपरि होती है. इसलिए प्रबंधन सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करे. निरीक्षण में मिली कमियों को प्रबंधन अविलंब सुधारे. मौके पर एरिया सेफ्टी ऑफिसर, परियोजना पदाधिकारी, खान प्रबंधक के अलावा संघ के रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष चमन मुंडा, क्षेत्रीय सचिव दशरथ कुर्मी, महेंद्र सिंह, विनय सिंह, शिवचरण करमाली, बैजनाथ कुमार, परदेसी नोनिया, विजय राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version