गिद्दी में सुरक्षाकर्मियों ने आठ टन कोयला किया जब्त

गिद्दी में सुरक्षाकर्मियों ने आठ टन कोयला किया जब्त

By SAROJ TIWARY | May 29, 2025 10:37 PM
feature

गिद्दी. सुरक्षाकर्मियों ने अभियान चला कर सिरका परियोजना क्षेत्र से लगभग आठ टन कोयला जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, चोरों ने नया कोयला स्टॉक तथा रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ी में कोयला चुरा कर रखा था. इसकी जानकारी अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसएन तिवारी को मिली. उनके नेतृत्व में छापामारी कर कोयले को जब्त किया गया और उसे सिरका सीएचपी कोयला स्टॉक में रखा गया. छापामारी अभियान में प्रमोद सिंह, विक्रम सिंह, राजू राम शामिल थे. कोयला चोरी को लेकर लगायी गयी बैरिकेडिंग : चैनपुर. सीसीएल चैनपुर साइडिंग में लगायी गयी बैरिकेडिंग को तोड़ कर लगातार कोयले की चोरी होती थी. गुरुवार को सुरक्षा कर्मियों ने बैरिकेडिंग को बंद कर दिया. चैनपुर साइडिंग के सुरक्षा प्रभारी रियाजुद्दीन मियां ने बताया कि आस-पास के लोग साइडिंग में लगायी गयी बैरिकेडिंग को तोड़ कर कोयला चोरी करते थे. कोयला चोरी करते ग्रामीण पकड़ायेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर नकुल दास, अर्जुन मुंडा, उर्मिला देवी, करमा रविदास मौजूद थे. सुरक्षा प्रभारी ने ओपी में दिया आवेदन : कुजू. तोपा परियोजना स्थित बनवार चेक पोस्ट को पार कर रहे ईंट लदे ट्रैक्टर के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने के लिए ओपी में आवेदन दिया गया है. तोपा परियोजना के सुरक्षा प्रभारी शंकर राम ने आवेदन में कहा है कि 28 मई को चटनियां धौड़ा कुजू निवासी विजय कुमार अवैध तरीके से ईंट लदे ट्रैक्टर (जेएच 02 एएल 2893) को परियोजना के बनवार चेक पोस्ट के बैरियर को उठा कर पार कराने की कोशिश कर रहा था. चालक से पूछताछ करने पर उसने जोर -जबरदस्ती की. उन्होंने ओपी प्रभारी से प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version