सीसीएल को हो रहा है आर्थिक नुकसान गिद्दी. रैलीगढ़ा परियोजना के कोयला स्टॉक में पिछले कई दिन से आग लगी हुई है. कोयला स्टॉक से लगातार धुआं निकल रहा है. आग पर काबू पाने के लिए प्रबंधन प्रयास कर रहा है, लेकिन आग खत्म नहीं हो रही है. इससे प्रबंधन के प्रति मजदूरों में नाराजगी है. जानकारी मिली है कि रैलीगढ़ा परियोजना के आठ नंबर कोयला स्टॉक में पिछले 11 जुलाई से धुआं निकल रहा है. आग बुझाने के लिए पाइप लाइन से पानी डाला जा रहा है, लेकिन आग खत्म नहीं हो रही है. मजदूरों का कहना है कि कोयला स्टॉक में काफी मात्रा में कोयला है. आग पर जल्द से जल्द काबू नहीं पाया गया, तो काफी कोयला जल जायेगा. इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. रोड सेल के मजदूरों ने बताया कि लोकल सेल के लिए कोयले का नया ऑफर अभी तक कोलियरी प्रबंधन ने नहीं भेजा है. रोड सेल चालू रहता, तो ज्यादा से ज्यादा कोयले का उठाव होता. ज्यादातर कोयले को जलने से बचाया जा सकता था. जल्द काबू पा लिया जायेगा : प्रबंधन : कोलियरी प्रबंधन ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी डाला जा रहा है. उम्मीद है जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें