कुजू. चरण पहाड़ी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इसमें बाबा प्रेमदास ने पूजा करा कर राधा कुंड, बरसाना, कोलकाता, बंगाल, वृंदावन, गोकुल, मथुरा से आये श्रद्धालुओं ने भोग लगाया. बाद में मंदिर प्रांगण से रथ यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु रथ को लेकर काली मंदिर, कुजू कोलियरी बजरंग बली तक गये. रथ यात्रा में कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, सअनि संजय, कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मराज राम, पूर्वी पंचायत की मुखिया ललिता देवी, कुजू पूर्वी पूर्व मुखिया अशोक कुमार शामिल थे. मौके पर अतिथियों ने कहा कि भारत की आस्था, श्रद्धा और भक्ति का वह पुण्य पर्व है, जो सदियों से एक विरासत के तौर पर हमारे बीच है. यह वह उत्सव है, जब भगवान अपने भक्तों के बीच होते हैं. मौके पर संजय कुमार, हीरालाल मुर्मू, बबलू मोदी, महेश धोबी, विश्वजीत कुमार, नरेश कुमार, राजकुमार रविदास, घनेनाथ, केके राणा, गोपाल रजवार, गुलाबी देवी, रेखा देवी, राजलक्ष्मी देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, बसंती देवी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें