हड़ताल को लेकर श्रमिक संगठनों ने की पीट मीटिंग

केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को हड़ताल का ऐलान किया है.

By VIKASH NATH | May 12, 2025 7:14 PM
an image

12बीएचयू0003-पीट मीटिंग में शामिल लोग. भुरकुंडा. केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 20 मई को हड़ताल का ऐलान किया है. बरका-सयाल क्षेत्र में इसकी सफलता के लिए संयुक्त श्रमिक संगठनों ने सोमवार को भुरकुंडा के बांसगढ़ा खदान के पास पीट मीटिंग की. मजदूरों को संबोधित करते हुए श्रमिक नेताओं ने कहा कि देश में मजदूरों के हित के 44 श्रम कानून थे. जिसे खत्म कर चार श्रम कोड बनाया गया है. इसके कारण मजदूरों को यूनियन बनाने, सामाजिक सुरक्षा पाने, सम्मानजनक रोजगार व मजदूरी पाने, बकाया मजदूरी पाने के मामले में न्यायालय में जाने के सारे अधिकार खत्म कर दिए गये हैं. इस श्रम कोड को मजदूर वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. वक्ताओं ने कहा कि पहले अटल सरकार ने पेंशन को खत्म किया था और आज मोदी सरकार ने नौकरियों को खत्म कर देश में बेरोजगारी का संकट खड़ा कर दिया है. बताया गया कि हड़ताल में सभी पार्टियां, सभी श्रमिक संगठन, संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूर संगठन, राज्य व केंद्रीय कर्मचारी संघ, रेलकर्मी, डाककर्मी, बैंककर्मी, बीमाकर्मी संगठन हड़ताल में रहेंगे. पीट मिटिंग के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये 26 भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर वासुदेव साव, अशोक शर्मा, डॉ जीआर भगत, अनिल सिंह, रामनरेश सिंह, रामाकांत दुबे, दशरथ कुर्मी, देवेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, जेपीएन सिन्हा, शैलेंद्र सिंह, शिवशंकर पांडेय, नरेश मंडल, विकास कुमार, शशिभूषण सिंह, लखेंद्र राय, नौशाद, विद्युत लाल, वासुदेव उरांव, किरण सिंह, सत्यनारायण ठाकुर ,जगरनाथ पासवान, बैजनाथ कुमार, दशरथ कुमार, संजय वर्मा, अशोक गुप्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version