भदानीनगर. देवरिया पंचायत में रविवार को विस्थापित ग्रामीणों की बैठक झरी मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोकल सेल में भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. बताया गया कि विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, रोजगार नहीं मिलने के कारण विस्थापित पलायन को विवश हैं. पूरे विस्थापितों की जमीन भुरकुंडा कोलियरी में गयी है. सीसीएल प्रबंधन ग्रामीणों को दरकिनार कर कोलियरी चला रहा है. कहा गया कि हमलोग अपनी लड़ाई अब खुद लड़ेंगे और अपना अधिकार लेने का काम करेंगे. संतोष मांझी ने कहा कि पिछले 40 साल से विस्थापित के नाम पर कई लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जो उचित नहीं है. बैठक में सुनील मुंडा, आकाश मुंडा, सूरज मुर्मू, राकेश मुंडा, सुनील करमाली, राजेश महतो, रोहित मुंडा, छोटू बेदिया, जयवीर मुंडा, दिनेश मुर्मू, सुनील बेदिया, संजय सोरेन, अभिजीत सोरेन उपस्थित थे. बैठक का संचालन सिकंदर मुर्मू ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें