लोकल सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी में किया प्रदर्शन

लोकल सेल संचालन समिति ने गिद्दी सी में किया प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | April 28, 2025 11:06 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). लोकल सेल में कोयले का ऑफर बढ़ाने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर लोकल सेल संचालन समिति ने सोमवार को गिद्दी सी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इससे पूर्व, संचालन समिति के लोग गिद्दी सी वर्कर्स क्लब में जमा हुए. जुलूस के रूप में परियोजना कार्यालय पहुंचे. सर्वप्रथम पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा की गयी. नारेबाजी के बाद सभा की गयी. सभा में सैफुल हक, हुकुमनाथ महतो, नंदकुमार महतो, अहमद काजिम, गोपाल राम, विनोद महतो, दिलीप सोरेन, कौलेश्वर राम, खेमनाथ महतो ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने प्रबंधन से गिद्दी सी लोकल सेल में कोयले का ऑफर 50 हजार टन बढ़ाने तथा सेल में रोजाना 100 गाड़ी देने की मांग की. वक्ताओं ने कोयला लदाई स्थल में पेयजल की व्यवस्था कराने, कोयले की गुणवत्ता में सुधार करने तथा लोकल सेल व पावर प्लांट की गाड़ियों का कांटा अलग-अलग कराने की मांग की. वक्ताओं ने कोयला लिफ्टरों से मजदूरों के बकाये पैसे देने की मांग की. वक्ताओं ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि हमारी मांगों पर अविलंब विचार नहीं होगा, तो इसके विरोध में आठ दिन के बाद बेमियादी चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा. इसकी अध्यक्षता महेश ठाकुर ने की. संचालन जैनुल अंसारी ने किया. सभा के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया. प्रदर्शन में बबीन राइन, ताज मोहम्मद, महावीर महतो, जयनंदन, बिगू अंसारी, मोजिम, प्रीतलाल महतो, संतोष, अरशद अंसारी, इदरीश, धनु महतो, रेशमी देवी, कैली देवी, शीला देवी, रेखा देवी, मेघनी देवी, दशमी देवी, जाकिर, सागीर, साकिर, इसराइल, गुंजा देवी, छोटे शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version