रामगढ़. बरकाकाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा में काम करने आये गया जी के 30 मजदूरों की स्थिति दयनीय है. मजदूरों का कहना है कि जमीरा बरकाकाना निवासी भट्ठा मालिक राजन यादव ने आठ माह की मजदूरी नहीं दी है. भट्ठा मालिक ने आज तक मजदूरी नहीं दी है. हमलोगों को केवल खाना दिया जाता है. मजदूर राम बाबू चौहान ने श्रम अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ को आवेदन देकर इसकी शिकायत की है. आवेदन में मजदूरों ने कहा है कि एक हजार ईंट पर 1200 रुपये मजदूरी देने का वादा किया गया था. इसी आश्वासन पर मजदूरों ने आठ माह तक ईंट निर्माण का काम किया. इस बीच, जब भी मजदूरी मांगी गयी, तो दस जून तक पूरा हिसाब कर पैसा देने का आश्वासन दिया गया. दस जून को मजदूरी मांगने पर भट्ठा मालिक ने जान से मारने की धमकी दी. पांच-छह दिन से भोजन भी बंद कर दिया गया है. 12 जून को सभी मजदूरों को भट्ठा परिसर से बाहर निकाल दिया गया. मजदूरों ने श्रम अधीक्षक से बकाया वेतन भुगतान दिलाने की मांग की है. श्रम अधीक्षक कार्यालय में मजदूर राजकुमार चौहान, सुनीता देवी, यशोदा कुमारी, विजय चौहान, दीपक कुमार, रजनी कुमारी, सुहागी देवी, श्याम चौहान, लालो देवी, रामाकांत कुमार, उषा देवी, लक्ष्मण चौहान, कारी देवी, शोभा देवी, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, विदेशी मांझी, ललिता देवी, दुर्गा कुमारी, अंजली कुमारी, गंगू चौहान, सुभाष चौहान, सावित्री देवी, सोनाली मौजूद थे. मजदूरी नहीं मिलने की मिली है शिकायत : श्रम अधीक्षक : श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत मिली है. मजदूरों का आरोप है कि आठ माह का वेतन बकाया है. मामले की जांच की जा रही है. बकाया मजदूरी का भुगतान कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें