मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श

मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:50 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक बलसगरा में हुई. इसकी अध्यक्षता मुखिया सुदर्शन भुइयां ने की. बैठक में झारखंड के भीष्म पितामह स्व विनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. बैठक में सदस्यता अभियान चलाने और मांडू अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. बैठक में मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर बनाने की मांग को लेकर उपायुक्त को पत्र देने का निर्णय लिया गया. बैठक में डाड़ी प्रखंड को रामगढ़ जिला में शामिल करने, मांडू प्रखंड को तीन भागों में विभाजित कर करमा-सारूबेड़ा को प्रखंड बनाने व मांडू प्रखंड को अनुमंडल बनाने की आवाज विधानसभा में उठाने के लिए मांडू विधायक तिवारी महतो का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में स्टेडियम का निर्माण कराने व डीआरएम से मांडू रेलवे हॉल्ट को उत्क्रमित कर स्टेशन का दर्जा देने व इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गयी. बैठक में दूधी नदी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व मांडू में सरकारी डिग्री कॉलेज का निर्माण कराने की मांग की गयी. संचालन प्रधान महासचिव लालधन महतो ने किया. बैठक में संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, महमूद आलम, सुरेश राम, हसनैन अंसारी, दिलीप महतो, अशोक महतो, कपिलदेव महतो, बिहारी प्रजापति, राजा राम, मंगलदेव महतो, नारायण महतो, बैजनाथ महतो, सुदर्शन महतो, दुबेश्वर महतो, राजकुमार करमाली, किशुन महतो, अवंती देवी, सरिता देवी बसंती देवी, सुनीता, रेखा, रीना, बबिता, विवेक राम, शिबू महतो, उमेश करमाली, पारस महतो, अमित कुमार हांसदा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version