गिद्दी. हाइवा की चपेट में आने से सिरका परियोजना क्षेत्र में मवेशी की मौत हो गयी. इसके विरोध में चानक बस्ती के लोगों ने रविवार सुबह 10 बजे सिरका आउटसोर्सिंग कंपनी के ढुलाई कार्य को बाधित कर दिया. गिद्दी पुलिस व प्रबंधन के आश्वासन पर लोगों ने शाम चार बजे अपना आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी मिली है कि सिरका चानक बस्ती के बसंत बेदिया की गाय की मौत सिरका आउटसोर्सिंग कंपनी की हाइवा की चपेट में आने से सुबह नौ बजे हो गयी. बताया जाता है कि हाइवा डंपिंग यार्ड में अनलोड करके लौट रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी. इसके बाद ग्रामीणों ने सिरका आउटसोर्सिंग कंपनी के ढुलाई कार्य को बाधित कर दिया. लोग मुआवजा की मांग करने लगे. प्रबंधन से बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत की. मुआवजा मिलने के बाद लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. कार्य बाधित करने वालों में बसंत बेदिया, प्रदीप बेदिया, संदीप बेदिया, अरुण भुइयां, कारू भुइयां, रवींद्र सोनी, सोनू करमाली, राज करमाली शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें