केवीके मांडू में वैज्ञानिक सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक

कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | May 12, 2025 7:29 PM
an image

फोटो फ़ाइल संख्या 12 कुजू जी: बैठक में शामिल लोग मांडू. कृषि विज्ञान केंद्र, रामगढ़ द्वारा वैज्ञानिक सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता आईसीएआर पूर्वी क्षेत्र के लिए अनुसंधान परिसर पटना के निदेशक डॉ अनूप दास ने की. बैठक की शुरुआत वरिष्ठ वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के द्वारा स्वागत एवं विगत वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों तथा आगामी कार्ययोजना की प्रस्तुति से हुई. उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ ने वर्ष भर में किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, विविधीकृत खेती, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, और महिला एवं युवा किसानों के लिए उद्यमिता विकास पर विशेष कार्य किया है. बैठक में प्रमुख वैज्ञानिक डॉ डीवी सिंह (अटारी, पटना), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला मृदा संरक्षण पदाधिकारी, एलडीएम (लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर), जिला उद्यान पदाधिकारी (डीएसओ), केंद्रीय उच्च भूमि धान अनुसंधान केंद्र के प्रमुख, रांची के अनुसंधान संस्थानों से आए वैज्ञानिक तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. डॉ अनुप दास ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कृषि विज्ञान केंद्रों को कृषि विकास का आधार स्तंभ बताया बैठक में उपस्थित प्रगतिशील किसानों एवं एफपीओ प्रतिनिधियों ने भी उपयोगी सुझाव दिये. डॉ सुधांशु शेखर ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया और कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ किसानों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रतिबद्ध है. तथा वैज्ञानिक तकनीकों के माध्यम से जिले में समृद्ध और आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली को बढ़ावा देता रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version