गोला. चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर महाविद्यालय, कमता में गुरुवार को शासी निकाय की बैठक में विधायक ममता देवी शामिल हुईं. बैठक में विधायक ने प्रबंधन की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगायी. बैठक में दानदाता सदस्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि चयन का अनुमोदन करना था, लेकिन बैठक में अनुमानित दानदाता सदस्य न तो बैठक में मौजूद थे और न ही अनुमोदन रजिस्टर में उनका हस्ताक्षर दर्ज था. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जैक के प्रतिनिधि भी मौजूद नहीं थे. बैठक में पदाधिकारी एवं सदस्यों के नदारत रहने से विधायक भड़क गयी और कॉलेज प्रबंधन को खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने कहा कि यह कोई घर की संपत्ति नहीं है. उन्होंने प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए बैठक के बीच में ही बाहर चली गयी.
संबंधित खबर
और खबरें