मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की बेटियां हो रही हैं सशक्त

मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की बेटियां हो रही हैं सशक्त

By SAROJ TIWARY | June 12, 2025 11:51 PM
an image

प्रतिनिधि, रामगढ़ केंद्र में भाजपा के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने गुरुवार को चेंबर भवन में प्रेस वार्ता, चित्र प्रदर्शनी व लायंस क्लब में प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक रोशनलाल चौधरी, भाजपा प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह व जिला प्रभारी शशि भूषण भगत उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की. जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने विषय प्रवेश कराया. प्रेस वार्ता में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए जाने जायेंगे. मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की बेटियां सशक्त हो रही हैं. रक्षा के क्षेत्र में बेटियों के लिए द्वार खोल दिया गया है. इसके कारण 1606 सैनिक बेटियां पदासीन हैं. 17 बेटियों ने एनडीए में पासिंग आउट होकर नया इतिहास रचा है. आयुष्मान कार्ड योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन -धन योजना व स्वच्छ भारत योजना के तहत विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में इंफ्रास्टक्चर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. सड़क, वायु व जल कनेक्टिविटी में तेजी से काम हो रहा है. जम्मू कश्मीर में बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, 136 वर्ल्ड क्लास वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से अधिक रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. हर सेक्टर में आज भारत विश्व को टक्कर दे रहा है. आज विश्व का सबसे बड़ा व सस्ता इंटरनेट का उपयोग भारत में हो रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में देश की तकदीर व तस्वीर बदली है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत का तेजी से हुआ है विकास : विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का तेजी से विकास हुआ है. आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल ने भारत में रोजगार का अवसर पैदा किया है. उन्होंने कहा कि आज का भारत न डरता है, न झुकता है, न पीठ दिखाया है और न ही हाथ फैलाता है. उन्होंने झारखंड में बिजली की लचर व्यवस्था पर हेमंत सरकार की आलोचना की. कहा कि राज्य में सिर्फ केंद्र सरकार की योजना ही संचालित हो रही है. भाजपा प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 65 वर्ष को तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार और एक परिवार के विकास के लिए याद किया जाता है. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के सह संयोजक राजेंद्र कुशवाहा ने किया. मंच संचालन जिला महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया. मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा, अमरेंद्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर चौधरी, डॉ संजय प्रसाद सिंह, राजीव जायसवाल, रंजन फौजी, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद, महेंद्र प्रजापति, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, दिलीप सिंह, दिनेश प्रसाद, संजीव कुमार बबला, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर, राजीव पामदत्त, भीम सेन चौहान, संतोष कुमार शर्मा, विनोद कुमार, प्रवीण कुमार सोनू, देवानंद कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version