मुहर्रम को लेकर डीसी ने की जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक, कहा रामगढ़. मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज व एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी व एसपी ने सभी को मुहर्रम पर्व की शुभकामना देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की. मौके पर डीसी ने सभी लाइसेंसधारी अखाड़ों को निर्धारित रूट से ही जुलूस आयोजित करने व किसी भी परिस्थिति में रूट नहीं बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने पर्व के दौरान किसी प्रकार की खबर सामने आने पर तुरंत इसकी जानकारी जिला कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी प्रशासन को देने की अपील की. सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि किसी भी संबंधित वीडियो व फोटो शेयर करने पर कार्रवाई की जायेगी. डीसी व एसपी ने शांति समिति के सभी सदस्यों को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के दौरान जो भी जानकारी उन्हें दी जा रही है, उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सभी अखाड़ों व अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की. डीसी ने जुलूस के दौरान समय व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने काे कहा. आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा, बिजली विभाग व अग्निशमन टीम को अलर्ट मोड पर रहने काे कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य व अखाड़ों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें