गिद्दी. डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने की. बैठक में बताया गया कि दिल्ली के झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डाड़ी प्रखंड से कनकी, डाड़ी, गिद्दी ख व होन्हेमोढ़ा मुखिया का नाम जिला प्रशासन को भेजा गया है. इसके अलावा झारखंड राज्यपाल के झंडोत्तोलन कार्यक्रम के लिए चार मुखिया का नाम जिला से मांगा गया है. चार अगस्त तक यहां से उनका नाम भेजा जायेगा. बैठक में 15वें वित्त आयोग मद से सबसे कम खर्च करने वाले रबोध, रैलीगढ़ा पूर्वी, गिद्दी ग के पंचायत सचिव को खर्च बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में पंचायत सुदृढ़ीकरण की राशि जिला स्तर पर सबसे कम खर्च रहने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. सभी मुखिया व पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि खर्च ज्यादा से ज्यादा करे. बैठक में मुखिया लखनलाल महतो, उमेश करमाली, कविता सिंह, हीरालाल गंझू, दासो मरांडी, पंचायत सचिव हरिहर प्रसाद, शक्तिराम बेदिया, प्रमोद कश्यप, अरुण यादव, प्रकाश कुमार, अजय कुमार ठाकुर, दिव्यांश आर्यन, कामना कुमारी, जगरनाथ महतो, सिकंदर महतो, जुबेर आलम, कुलदीप प्रसाद, समीर आलम, अशोक राम, दीपक महतो, सरयू पासवान, मंजीत कुमार सिंह, अमित सिंह उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें