कुजू. सांसद खेल महोत्सव नमो फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को छह मैच खेले गये. पहला मैच केदला बनाम काशीखाप के बीच खेला गया. इसमें केदला की टीम 1-0 से विजयी हुई. दूसरा मैच में सिमरा की टीम ने चरही की टीम को 1-0 से हराया. तीसरा मैच बोंगाहरा की टीम ने ओरला की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया. चौथा मैच जोड़ाकरम की टीम ने अंबाटांड़ की टीम को 2-0 से, पांचवा मैच सेनेगढ़ा की टीम ने भूताही की टीम को 2-0 से पराजित किया. छठा मैच नोनियाबेड़ा की टीम ने होरोमोचा की टीम को 2-0 से पराजित किया. मैच में जिला परिषद सदस्य सर्वेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. मौके पर नमो फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष तोकेश सिंह, मुकेश साहू, रतन प्रसाद साहू, अशोक कुमार, बसंत प्रजापति, राजेश प्रसाद, रवि साहू, आशीष कुमार, डिंपल प्रजापति, पंचीत महतो, सूरज महतो, सोनू उर्फ मुन्ना, अधीन मुंडा, महेश महतो मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें