गिद्दी. नशा के खिलाफ बुधवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए लोगों को शपथ दिलायी गयी. नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने, ग्रामीण हाट, बाजार, चौक-चौराहा व भीड़ वाले स्थान पर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में चौपाल आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा ने कहा कि लोगों को नशा पर रोक लगाने के लिए खुद जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करना है. यह अभियान 10 से लेकर 26 जून तक चलाया जायेगा. इस अवसर पर देवेंद्र कुमार, अजीत कुमार तिवारी, पुष्पांजली, अनिल मेहता, आशीष रंजन उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें