पतरातू्. डीएवी पब्लिक स्कूल, पतरातू में मंगलवार को नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने बच्चों को नशा व उससे होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी. इससे पूर्व, प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट किया. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने कहा कि नशा युवाओं को खोखला कर रहा है. उन्होंने बच्चों को समझाया कि नशे से कैसे खुद को व अपने दोस्तों को दूर रख सकते हैं. इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान व उससे बचाव के तरीके बताये.
संबंधित खबर
और खबरें