नयी तकनीक के प्रयोग से पुलिस के कार्यों में आयेगी तेजी : एसपी

नयी तकनीक के प्रयोग से पुलिस के कार्यों में आयेगी तेजी : एसपी

By SAROJ TIWARY | March 20, 2025 10:11 PM
an image

रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ के सभागार में चार दिवसीय नये आपराधिक कानून-2023 में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के व्यावहारिक उपयोग को लेकर प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण 26 मार्च तक चलेगा. प्रशिक्षण एसपी अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय चंदन वत्स, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, सीसीटीएनएस (एफएम) द्वारा दिया जा रहा है. इसमें सहायक अवर निरीक्षक से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) झारखंड द्वारा नये आपराधिक कानून में इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के व्यावहारिक उपयोग को लेकर प्रशिक्षण शुरू किया गया है. इससे नयी तकनीक के प्रयोग से पुलिस के कार्यों में तेजी आयेगी. चार दिवसीय प्रशिक्षण में आइसीहजेएस सर्च पोर्टल, आइटीएसएसओ, एनडीओएफओ, एनडीओएचओ पोर्टल, क्रि-मैक, झारखंड कॉप मोबाइल एप के संंबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में जिला के अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर व सअनि पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version