रामगढ. मेडिकल में प्रवेश के लिए आयोजित नीट की परीक्षा रामगढ़ जिले में शांंतिपूर्ण संपन्न हो गयी. जिले में तीन परीक्षा केंद्र आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़, केंद्रीय विद्यालय रामगढ़, केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में 905 अभ्यर्थियों में 876 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. 29 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक हुई. आर्मी पब्लिक स्कूल में 312 अभ्यर्थियों में 304 अभ्यर्थी उपस्थित थे. आठ अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में 233 अभ्यर्थियों में 226 अभ्यर्थी व सात अनुपस्थित थे. केंद्रीय विद्यालय रामगढ़ में 360 अभ्यर्थियों में 346 अभ्यर्थी उपस्थित व 14 अनुपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें