पतरातू लेक रिजॉर्ट पर 2024 के आखिरी रविवार को उमड़े सैलानी, जमकर की मस्ती, जाम से लगीं लंबी कतारें

New Year 2025 Celebration At Patratu Lake Resort: पतरातू लेक रिजॉर्ट पर वर्ष 2024 के अंतिम रविवार को सैलानियों की काफी भीड़ देखी गयी. हर वर्ग के लोग यहां मस्ती करते दिखे. शाम में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

By Guru Swarup Mishra | December 29, 2024 8:14 PM
an image

New Year 2025 Celebration At Patratu Lake Resort: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-वर्ष 2024 के अंतिम रविवार को रामगढ़ के पतरातू लेक रिजॉर्ट पर सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ी. झारखंड समेत दूसरे राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचे. नौका विहार और पक्षियों की अठखेलियों से वे रोमांचित दिखे. कई लोग पिकनिक मनाते भी देखे गए. सैलानियों ने नाव और मोटर बोट का भी लुफ्त उठाया. भीड़ से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थीं. पतरातू और पिठोरिया थाने की पुलिस जाम हटाने में लगी रही.

पिकनिक मनाते दिखे पर्यटक


झारखंड में नए साल को लेकर पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हैं. पतरातू डैम रामगढ़ जिले में है. यहां का भव्य नजारा पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. पतरातू डैम में पक्षियों की अठखेलियां, नौका विहार, पक्षियों की मधुर आवाज, झूले पर झुलते बच्चे. पूरा नजारा लोगों को आनंदित करता है. बच्चे चिल्ड्रन पार्क में जहां मस्ती करते हैं, वहीं डैम के टापू पर बना आईलैंड भी पर्यटकों को काफी रोमांचित करता है. पंचबहिनी मंदिर में लोग पूजा-अर्चना करते हैं. डैम के दक्षिणी छोर कटुआ कोचा पिकनिक मनाने वालों का पसंदीदा स्थल है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाते दिखे.

घुड़सवारी का भी ले सकते हैं आनंद


पतरातू डैम के दक्षिणी छोर पर आसपास के ग्रामीणों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगाए गए हैं. इसके अलावा यहां पर लोग घुड़सवारी का भी लुप्त उठा सकते हैं.

20 रुपए है एंट्री फीस


पतरातू डैम रांची से 40 किलोमीटर दूर है. रामगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर है. पतरातू लेक रिजॉर्ट में एंट्री की फीस 20 रुपए है. मोटरसाइकिल के लिए 20 रुपए और कार के लिए 50 रुपए पार्किंग चार्ज है.

ये भी पढ़ें: खूबसूरत पिकनिक स्पॉट की कर रहे हैं तलाश तो पतरातू के पलानी जलप्रपात आईये, मन मोह लेगी इसकी सुंदरता

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version