आरोपी को हिरासत में लेने की खबर के बाद ओपी पहुंचे ग्रामीण, जताया आक्रोश

आरोपी को हिरासत में लेने की खबर के बाद ओपी पहुंचे ग्रामीण, जताया आक्रोश

By SAROJ TIWARY | July 16, 2025 11:14 PM
an image

::: ओपी पुलिस ने महिलाओं को समझा कर मामला शांत कराया. ::: लापता सउद अंसारी का शव पीरी टांड़ स्थित बंद ईंट भट्ठे से किया गया था बरामद ग्रामीण नामजद आरोपी को सामने लाने की कर रहे थे मांग. रामगढ़. सउद अंसारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी मो एबाद अंसारी को हिरासत में लेने की सूचना के बाद बुधवार को दुर्गी गांव के सैकड़ों ग्रामीण बरकाकाना ओपी पहुंच गये. यहां ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया. ओपी पहुंची महिलाएं आरोपी से हत्या करने के कारणों की जानकारी आरोपी एबाद अंसारी से लेने की बात कह रही थीं. ओपी पुलिस ने महिलाओं को समझा कर मामला शांत कराया. ग्रामीण नामजद आरोपी को सामने लाने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि सउद अंसारी की हत्या का मुख्य आरोपी एबाद अंसारी घटना के दो दिन के बाद से ही फरार हो गया था. छह जुलाई से लापता सउद अंसारी का शव ग्रामीणों ने 11 जुलाई को पीरी टांड़ स्थित बंद ईंट भट्ठे से बरामद किया था. मृतक के पिता सयुब अंसारी ने दुर्गी बस्ती निवासी एबाद अंसारी व पीरी बस्ती निवासी आफताब अंसारी पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के बाद से फरार एबाद को पकड़ने के लिए ग्रामीण व पुलिस अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान बुधवार को एबाद अंसारी को ओरमांझी थाना अंतर्गत इरबा के पास देखने की गुप्त सूचना मिली. सूचना यह भी मिली कि इरबा के स्थानीय लोगों की मदद से ओरमांझी थाना ने एबाद अंसारी को पकड़ा है. उसे बरकाकाना पुलिस को सौंप दिया गया है. इस सूचना की जानकारी मिलते ही दुर्गी समेत आस-पास के गांवों के लोग बरकाकाना ओपी पहुंच गये. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हिरासत में लिये गये एबाद अंसारी को लेकर बरकाकाना नहीं पहुंची. सैकड़ों लोगों के बरकाकाना ओपी पहुंचने की सूचना के बाद भदानीनगर थाना प्रभारी ब्रह्मवत कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार, बासल ओपी प्रभारी कैलाश कुमार बरकाकाना ओपी पहुंच गये. इसके बाद ओपी के समक्ष से भीड़ हट गयी. घटना को लेकर दुर्गी बस्ती के लोगों में आक्रोश है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version