कुजू. कुजू प्रक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग ने अवकृष्ट वनों की पुनर्वास योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि कुजू प्रक्षेत्र रेंजर बटेश्वर पासवान और विशिष्ट अतिथि सर्वोदय निकेतन के प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर रेंजर बटेश्वर पासवान ने सभी लोगों से घर-घर पेड़ लगाने एवं बचाने का संकल्प दिलाया. विद्यालय के प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने कहा कि वृक्ष न सिर्फ पृथ्वी के आभूषण हैं, बल्कि इन्हीं से जीवन भी सुरक्षित है. पेड़ लगा कर ही हम ग्लोबल वार्मिंग सहित पृथ्वी की जलवायु का संरक्षण कर सकते हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने भी एक-एक पौधा लगाकर उसको बचाने का संकल्प लिया. कुजू के वनपाल आनंद कुमार ने बताया कि पौधरोपण अभियान के तहत 30 हेक्टेयर वन भूमि में पौधा लगाने की तैयारी है. पहले दिन करीब दो हजार पौधरोपण किया गया है. मौके पर कुजू वनपाल आनंद कुमार, वनरक्षी पवन कुमार अग्रवाल, अजीत कुमार, कुजू वन समिति अध्यक्ष रंजीत कुमार, सर्वोदय निकेतन के शिक्षक सत्यप्रकाश वर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष कुमार महतो मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें