रामगढ़. आरसी रूंगटा समूह की इकाई झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को सौर पंखे का वितरण किया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो, कंपनी के सीएसआर हेड आरपी शर्मा, सीइआर हेड मनोज कुमार, विजय कुमार व अनिल पाठक मौजूद थे. विधायक निर्मल महतो ने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने व लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए की जा रही है. विधायक ने इस कार्य के लिए झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड को धन्यवाद दिया. कंपनी के प्रतिनिधि आरपी शर्मा ने बताया कि सौर पंखों के माध्यम से ग्रामीण परिवार को गर्मी से राहत मिलेगी. यह पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में सार्थक कदम है. ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की. सौर पंखों के माध्यम से हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटेगी. कंपनी ने कहा कि भविष्य में भी विकास और समुदाय कल्याण के लिए कार्य किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें