भुरकुंडा. पटेल नगर चपरासी क्वार्टर की रहने वाली आरती देवी ने अपने पति सूरज करमाली की हत्या की आशंका जाहिर की है. इस संबंध में पुलिस को आरती ने आवेदन दिया है. आरती व सूरज की मां पोकली देवी ने बताया कि 24 दिसंबर को दिन में जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने उसके दोस्त संजय एक्का व शिवम करमाली उसे घर से ले गये. तीनों सूरज की ही बाइक से गये थे, लेकिन रात को सूरज वापस नहीं लौटा. रात 10 बजे के करीब शिवम ने घर आकर बाइक को घर में रख दिया और पोकली देवी को चाबी दी. शिवम ने बताया कि सूरज पार्टी मना रहा है. थोड़ी देर में आ जायेगा. जब रात 12 बजे तक सूरज घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इस क्रम में रात को 12 बजे के बाद सूरज का शव सयाल मोड़ के समीप जंगल में बरामद हुआ. जब अगले दिन इस संबंध में संजय व शिवम से मुहल्ले के लोगों ने पूछताछ की, तो दोनों ने बताया कि सूरज बाइक चला रहा था. वह दोनों पीछे बैठे हुए थे. दुर्घटना में चोट लगने से सूरज की मौत हो गयी. इस संबंध में समाज के लोगों की बैठक भी हुई. इसमें शिवम व संजय के परिजनों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसा भी ऑफर किया. सामाजिक दबाव में सूरज के शव को 25 दिसंबर को दफना दिया गया. आरती व पोकली ने बताया कि जब एक्सिडेंट के एंगल पर छानबीन शुरू की, तो ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी. इससे उन्हें यकीन हो गया कि दोनों झूठ बोल रहे हैं. दोनों ने मिल कर सूरज की हत्या की है. इधर, शुक्रवार को थाने में आरती, पोकली देवी व मुहल्ले की कई महिलाएं पहुंचीं.
संबंधित खबर
और खबरें