पत्नी ने जतायी पति की हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पत्नी ने जतायी पति की हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 10:38 PM
feature

भुरकुंडा. पटेल नगर चपरासी क्वार्टर की रहने वाली आरती देवी ने अपने पति सूरज करमाली की हत्या की आशंका जाहिर की है. इस संबंध में पुलिस को आरती ने आवेदन दिया है. आरती व सूरज की मां पोकली देवी ने बताया कि 24 दिसंबर को दिन में जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने उसके दोस्त संजय एक्का व शिवम करमाली उसे घर से ले गये. तीनों सूरज की ही बाइक से गये थे, लेकिन रात को सूरज वापस नहीं लौटा. रात 10 बजे के करीब शिवम ने घर आकर बाइक को घर में रख दिया और पोकली देवी को चाबी दी. शिवम ने बताया कि सूरज पार्टी मना रहा है. थोड़ी देर में आ जायेगा. जब रात 12 बजे तक सूरज घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. इस क्रम में रात को 12 बजे के बाद सूरज का शव सयाल मोड़ के समीप जंगल में बरामद हुआ. जब अगले दिन इस संबंध में संजय व शिवम से मुहल्ले के लोगों ने पूछताछ की, तो दोनों ने बताया कि सूरज बाइक चला रहा था. वह दोनों पीछे बैठे हुए थे. दुर्घटना में चोट लगने से सूरज की मौत हो गयी. इस संबंध में समाज के लोगों की बैठक भी हुई. इसमें शिवम व संजय के परिजनों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसा भी ऑफर किया. सामाजिक दबाव में सूरज के शव को 25 दिसंबर को दफना दिया गया. आरती व पोकली ने बताया कि जब एक्सिडेंट के एंगल पर छानबीन शुरू की, तो ऐसी कोई बात सामने नहीं आयी. इससे उन्हें यकीन हो गया कि दोनों झूठ बोल रहे हैं. दोनों ने मिल कर सूरज की हत्या की है. इधर, शुक्रवार को थाने में आरती, पोकली देवी व मुहल्ले की कई महिलाएं पहुंचीं.

पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ : पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोनों आरोपियों से पूछताछ की गयी. दोनों ने बताया कि उस दिन तीनों दोस्त नशे में थे. सूरज बाइक चला रहा था. सयाल मोड़ के समीप बाइक एक्सिडेंट हो गया. तब सूरज ने कहा कि तुमलोग मेरी बाइक घर पहुंचा दो, मैं पीछे से आ जाऊंगा. हम लोग बाइक पहुंचाने के बाद फिर से सूरज को खोजने लगे, लेकिन हमलोग इतने नशे में थे कि सही लोकेशन पर नहीं पहुंच सके. सुबह पता चला कि सूरज मर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version