प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को सौंपा मांग पत्र. रामगढ़. प्रेस क्लब रामगढ़ कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीसी से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को मांग पत्र भी सौंपा. डीसी ने पीसीआर की मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही. प्रेस क्लब रामगढ़ के जर्जर भवन के बदले नये भवन का निर्माण कराने की स्वीकृति प्रदान करने, सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड व राशन कार्ड निर्गत करने, अर्हताएं पूरी करने वाले जिले के पत्रकारों को प्रधानमंत्री आवास योजना-अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने, रामगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले टोल प्लाजा में जिले के पत्रकारों के चार पहिया वाहनों के आवाजाही की निःशुल्क सुविधा व रामगढ़ जिले के पत्रकारों के लिए भूमि चयनित कर पत्रकार कॉलोनी का निर्माण कराने की दिशा में पहल करने की मांग की गयी. इस पर डीसी ने पत्रकारों के हितों में सकारात्मक पहल करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी आशीष अग्रवाल, डीपीआरओ प्रभात शंकर, डीटीओ मनीषा वत्स से भी मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में धनेश्वर प्रसाद, प्रदीप कुमार बबलू, दुर्वेज आलम, दिलीप कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र पासवान, सुरेंद्र सिंह, राजकुमार, नीरज सिंह शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें