कुजू. पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने की दिशा में रूट्स माउंट एमइओ स्कूल, सेवटा ने पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी से हुई. इसमें बच्चों ने पेड़ लगाओ – जीवन बचाओ, धरती मां करे पुकार, वृक्ष लगाना है उपकार जैसे स्लोगनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक अखिलेश सिंह, रामगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय शाह व विधायक प्रतिनिधि नरेश प्रसाद उपस्थित थे. प्रभातफेरी के बाद सेवटा तालाब, शिव मंदिर परिसर और अन्य स्थानीय स्थलों पर लगभग 200 पौधे लगाये गये. निदेशक अखिलेश सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रकृति से जोड़ना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है. इससे उनके भीतर जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और समाज के प्रति जागरूकता का भाव पैदा होता है. मंडल अध्यक्ष संजय शाह और विधायक प्रतिनिधि नरेश प्रसाद ने छात्रों को आगे भी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया. इस आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाठक, दिनेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, रूपेश मिश्रा, अजहर अली, अभिषेक कुमार, ऋतिक राज, नेहा सिंह, भीम प्रसाद साहू, राजेश प्रसाद, एस गोस्वामी, बिंदु स्वर्णकार, मंजू शर्मा, एस गुप्ता, सीमा कुमारी, अनिका तिवारी, सिमरन सबा, सृष्टि तिवारी का विशेष योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें