केवल पूर्णकांत कुमार ने ही शिक्षक प्रतिनिधि के लिए दाखिल किया था नामांकन पत्र
रामगढ़. रामगढ़ इंटर महिला महाविद्यालय में पिछले शासी निकाय की बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव जैक नियमावली के तहत शिक्षकों के बीच करना था. प्रभारी प्राचार्या डॉ कंचनमाला ने शासी निकाय के निर्देश का पालन करते हुए शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव तिथि की घोषणा की. महाविद्यालय के खोरठा विभाग के व्याख्याता प्रो पूर्ण कांत कुमार ने निर्धारित तिथि पर नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रभारी प्राचार्या ने बताया कि उक्त निर्धारित तिथि पर कोई दूसरा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है. चुनाव प्रक्रिया के प्रथम चरण की नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि एक ही शिक्षक पूर्णकांत कुमार ने शिक्षक प्रतिनिधि के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. प्रभारी प्राचार्या की देखरेख में चुनाव की औपचारिकता पूरी करने के बाद पूर्णकांत कुमार को निर्विरोध शिक्षक प्रतिनिधि की घोषणा की गयी. प्रो पूर्णकांत कुमार ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों की समस्याओं को बेहतर समन्वय से हल किया जायेगा. मौके पर डॉ संजय प्रसाद सिंह, प्रो कांता मित्रा, डॉ एसके सिन्हा, प्रो राजेश प्रसाद, प्रो शहजादी खातून, प्रो प्रणीत कुमार, डाॅ शमीमा परवीन, डॉ श्वेता कश्यप, प्रो प्रीति झा, प्रो संयोगिता देवी, प्रो राजेश कुमार सिन्हा, डाॅ रागिनी कुमारी, प्रो ललिता देवी, प्रो रश्मि सिन्हा, कृष्णा प्रसाद सोनी, राजेश कुमार, मोहसिन कमाल, संगीता कुमारी, रोहित वर्मा, दीपक नायक, लखनलाल महतो, अनिल करमाली, रंजीत माथुर, गोपाल राम, तैयब राही, गुड़िया देवी, संदीप करमाली, आनंद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है