प्रतिनिधि, रामगढ़
पकड़े गये आरोपी : पकड़े गये आरोपियों में काली चौक, माइल बाजार चितरपुर निवासी दयानंद भगत उर्फ दुखु साव उर्फ राजा, पुरनी मंडप गोलपार रामगढ़ निवासी राकेश यादव (पिता स्व मंगल यादव) व झंडा चौक वैष्णो देवी मंदिर गली रामगढ़ निवासी सुमित अग्रवाल (पिता स्व संतोष अग्रवाल) शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कूटी (पीबी 32डी-1566), एक मोबाइल, स्कूटी में रखे नशीला इंजेक्शन बरामद किया है.
टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह व रामगढ़ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. प्रेस वार्ता में एसपी अजय कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है