न्यू बिरसा पोटंगा के विस्थापितों को जमीन के बदले नहीं मिली नौकरी

न्यू बिरसा पोटंगा के विस्थापितों को जमीन के बदले नहीं मिली नौकरी

By SAROJ TIWARY | July 22, 2025 11:25 PM
an image

न्यू बिरसा के विस्थापित कार्यालय के समीप प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सुरेंद्र प्रसाद, उरीमारी.

प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन न्यू बिरसा के विस्थापित कार्यालय के समीप किया गया. कार्यक्रम में जुटे क्षेत्र के 12 टोला के ग्रामीणों ने अपनी बातों को रखा. लोगों ने कहा कि 1996 में सीसीएल की न्यू बिरसा परियोजना को खोलने के लिए 990 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था. 2013 में परियोजना शुरू हुई. अब तक करीब दो सौ लोगों को नौकरी मिली है. शेष लोग आज भी नौकरी व पुनर्वास के लिए कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. बरटोला पुनर्वास स्थल पर सीसीएल ने आज तक सभी लोगों को पुनर्वास की सुविधा नहीं दी है. मजबूरी में लोग आज भी अपने जगह पर रहने को विवश हैं. खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से उड़ने वाले पत्थर इनके घरों पर गिरते रहता है. इससे ग्रामीण चोटिल होते रहते हैं. इस पुनर्वास स्थल पर सुविधाओं का अभाव है. बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क की समस्या से लोग घिरे हैं. करीब चार वर्ष पहले यहां एक जलमीनार, तो बना दी गयी, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया है. आसपास के कोयला डिपो में लगी आग के कारण उठ रहे धुएं से लोग परेशान हैं. ग्रामीण समीप में बने सीएचपी साइलो साइडिंग से होनेवाले प्रदूषण से भी प्रभावित हैं. लोगों का कहना था कि क्षेत्र में आनेवाली आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार नहीं मिला. उलटे प्रदूषण की समस्या और बढ़ गयी है. लोगों ने कहा कि पूरे बरका-सयाल क्षेत्र में सबसे ज्यादा कोयला न्यू बिरसा परियोजना से ही निकाला जाता है, लेकिन दुर्भाग्य है कि यहीं के लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं.

नहीं मिली है स्वास्थ्य सुविधा : गणेश : आरआर साइड के गणेश गंझू ने कहा कि अब तक पुनर्वास स्थल पर पंचायत भवन नहीं बना है. कंपनी ने अब तक जमीन नहीं दी है. स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. बीमार होने पर भुरकुंडा, रामगढ़ व रांची जाना पड़ता है. यहां सड़क का काम भी अधूरा है. प्रबंधन ने मैरेज हॉल व क्लब निर्माण का वादा भी नहीं निभाया.

लोगों को गुमराह कर रहा सीसीएल : सूरज : जोजो टोला के सूरज बेसरा ने कहा कि जमीन अधिग्रहण हुए करीब 30 वर्ष हो गये हैं, लेकिन प्रबंधन ने अब तक सैकड़ों लोगों को जमीन के बदले नौकरी-मुआवजा व पुनर्वास नहीं दिया है. लोग अपने अधिकार के लिए भटक रहे हैं. सीसीएल ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है. विस्थापित प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है.

रोड सेल में नहीं मिल रहा कोयला : संजय : करमाली टोला के संजय करमाली ने कहा कि विस्थापितों ने अपनी पूरी जमीन दे दी. प्रबंधन ने रोजगार के लिए रोड सेल खोला. इसमें रोजना सौ गाड़ी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. प्रतिदिन केवल 10 गाड़ी मिल रहा है. इससे रोजगार नहीं मिल पा रहा है. हमलोगों के लिए रोजगार का बड़ा साधन रोड सेल है. रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं.

गैस रिसाव से बीमार हो रहे लोग : सहदेव. गैरा टोला के सहदेव ने कहा कि सीसीएल बुनियादी सुविधा देने में भी नाकाम है. पुनर्वास की सुविधा नहीं मिली है. घर के समीप खदान का मलवा डंप किया जाता है. गैस का रिसाव होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.

आने-जाने का नहीं है रास्ता : अजय. करमाटीला निवासी अजय मरांडी ने कहा कि हमलोगों के आने-जाने का रास्ता खदान के कारण बंद हो गया है. जैसे-तैसे घर पहुंचते हैं. प्रबंधन से रास्ते की मांग कई बार की जा चुकी है. गांव में नाम मात्र की बिजली मिलती है. मूलभूत सुविधाएं नदारद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version