::::रेलकर्मी ने आरपीएफ को दी घटना की सूचना, पति पर धक्का देने का आरोप पतरातू. किरीगढ़ा गांव की रेलवे लाइन के समीप पोल संख्या 124/2-124/4 के बीच बुधवार की सुबह महिला घायल अवस्था में मिली. उसकी पहचान उत्तरप्रदेश देवरिया जिला के गौड़ाचौरा गांव निवासी राजकुमार गौड़ की पुत्री खुशबू के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि बीती रात खुशबू को उसके पति शंकर कुमार ने बनारस-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से धक्का दे दिया था. घटना के बाद रेलकर्मी आकाश पासवान ने मानवता का परिचय देते हुए उसे घायलावस्था में देख कर आरपीएफ को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतरातू पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. खुशबू ने करीब एक वर्ष पूर्व शंकर कुमार से प्रेम विवाह किया था. शंकर मूल रूप से गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है. घटना की सूचना आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुशबू के परिजनों तक पहुंचायी है. रेलवे पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि ट्रेन में शंकर के साथ उसका दोस्त राहुल भी था.
संबंधित खबर
और खबरें