कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में रैलीगढ़ा को ओवरऑल प्रतियोगिता का खिताब

कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में रैलीगढ़ा को ओवरऑल प्रतियोगिता का खिताब

By SAROJ TIWARY | May 10, 2025 11:38 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). बीआरसी भवन डाड़ी में शनिवार को प्रखंड स्तरीय प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया. अंडर 17 बालक वर्ग एकल प्रतियोगिता का फाइनल मैच किसान मजदूर उच्च विद्यालय बलसगरा बनाम अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें रैलीगढ़ा के शुभम हांसदा ने जीत हासिल की. अंडर 17 बालक युगल वर्ग का फाइनल मैच किसान मजदूर उवि बलसगरा बनाम अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें बलसगरा के आयुष कुमार व प्रियांशु कुमार ने जीत हासिल की. अंडर 17 बालिका वर्ग एकल का फाइनल मैच उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा बनाम अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू रैलीगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें रैलीगढ़ा की सोनी कुमारी ने जीत हासिल की. अंडर 17 बालिका युगल वर्ग का फाइनल मैच अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा बनाम उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय भुरकुंडा के बीच खेला गया. इसमें रैलीगढ़ा की रेणु कुमारी व रानी कुमारी ने जीत हासिल की. अंडर 19 बालक वर्ग एकल का फाइनल मैच उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय खपिया बनाम अनुग्रह नारायण सिंह उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें खपिया के पिंटू कुमार ने जीत हासिल की. अंडर 19 बालक युगल वर्ग में खपिया की टीम को वॉक ओवर दिया गया. अंडर 19 बालिका वर्ग एकल का फाइनल मैच उत्क्रमित प्लस टू विद्यालय भुरकुंडा बनाम अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें रैलीगढ़ा की सुप्रभा उरांव ने जीत हासिल की. अंडर 19 बालिका युगल का फाइनल मैच झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय डाड़ी बनाम अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रैलीगढ़ा के बीच खेला गया. इसमें डाड़ी की आकांक्षा कुमारी व स्मिता कुमारी ने जीत हासिल की. रैलीगढ़ा की टीम को ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब दिया गया. विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक आलोक चतुर्वेदी, सीआरपी सुमित कुमार, शिक्षक हरिश्चंद्र महतो, सुरेंद्र कुमार, महावीर महतो, हीरालाल महतो, मदन महतो, बसंत कुमार, सीआरपी सुमित कुमार का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version