रामगढ़. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले के चार स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मिलिट्री अस्पताल, सदर अस्पताल, पीवीएनएल व छावनी अस्पताल में लगाया गया. सभी शिविर में 155 यूनिट रक्त संकलित किया गया. इसमें मिलिट्री अस्पताल से 98, सदर अस्पताल से 48, पीवीएनएल पतरातू से छह व छावनी अस्पताल से तीन यूनिट रक्त संग्रह किया गया. सदर अस्पताल में शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, जिला लेप्रोसी पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज व सीनियर सर्जन डॉ उदय शंकर श्रीवास्तव ने किया. सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा जाता है. एक यूनिट रक्तदान से चार जिंदगी बचायी जा सकती है. रक्तदान जैसा दूसरा कोई दान नहीं है. रक्तदान करने के लिए शरीर का स्वस्थ रहना आवश्यक है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते हैं. सदर उपाधीक्षक डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल का ब्लड बैंक 24 घंटे लोगों को सेवा दे रहा है. यह ब्लड बैंक हर महीने औसतन 500 से 700 यूनिट रक्त जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराता है. उन्होंने कहा कि 18 जून को सिविल सर्जन की उपस्थिति में रक्तदाताओं को सम्मानित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें