रामगढ़ कॉलेज को ओपन विश्वविद्यालय का दर्जा दिलायेंगे.

रामगढ़ कॉलेज को ओपन विश्वविद्यालय का दर्जा दिलायेंगे.

By SAROJ TIWARY | June 22, 2025 11:29 PM
feature

सलाउद्दीन, रामगढ़. प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम में रामगढ़ कांग्रेस की विधायक ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ कॉलेज को ओपन विश्वविद्यालय का दर्जा दिलायेंगे. झारखंड सरकार उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने महाविद्यालय का निरीक्षण कर जरूरी अर्हता के लिए रिपोर्ट भी बनायी है. तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य है. क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा की पढ़ाई पीजी स्तर तक करायी जायेगी. भैरवी जलाशय योजना गोला-दुलमी-चितरपुर के किसानों के लिए हरित क्रांति लाने में सहायक बनेगी. गोला डेली मार्केट के सभी अधूरे कार्य पूरे कराये जायेंगे. कृषि मंडी का निर्माण भी गोला में होगा. इससे अन्य राज्यों के व्यापारी रामगढ़ जिले के किसानों की सब्जी उचित दाम पर खरीद-बिक्री कर सकेंगे. विधायक ममता ने विकास योजना, कांग्रेस संगठन, विपक्ष की राजनीति पर खुल कर बातचीत की. प्रस्त़ुत है बातचीत के मुख्य अंश. प्रदूषण दूर करने के लिए डंपिंग यार्ड बनाने की योजना : विधायक ममता देवी ने कहा कि जेएलकेएम ने रामगढ़ विधानसभा चुनाव के समय जो मुद्दा उठाया था, उन मुद्दों पर काम करना चाहिए. हम उसमें सहयोग करेंगे. कांग्रेस संगठन रामगढ़ में मजबूती से काम कर रहा है. विधायक ने कहा कि मुरी से सिल्ली रोड के लिए 350 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ है. इसके बनने से आवाजाही के साथ किसानों के कारोबार में भी फायदा होगा. भारतमाला परियोजना के तहत एनएचआइ की टीम रैयतों की परेशानियों को दूर करेगी. गोला की गोमती नदी का प्रदूषण दूर करने के लिए डंपिंग यार्ड बनाने की योजना है. भैरवी जलाशय में नहर बनानी है. 300 करोड़ की इस योजना से गोला-दुलमी-चितरपुर के किसानों को पाइप लाइन से सिंचाई की व्यवस्था होगी. गोला डेली मार्केट के अधूरे शेड का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा. शहरी क्षेत्र के विकास के लिए कई प्लान पूरे कराये जा रहे हैं : रामगढ़ शहरी क्षेत्र के विकास के लिए कई प्लान को पूरा कराया जा रहा है. रामगढ़ पटेल चौक से टायर मोड़ एनएच 33 सांडी तक सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण कराया जायेगा. स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ व ट्रैफिक व्यवस्था के काम भी होंगे. रामगढ़ शहर में जी प्लस टू के नक्शा की स्वीकृति दिलायी जायेगी. सिदो-कान्हू मैदान में रामगढ़ इंडोर स्टेडियम अधूरा है, उसे पूरा कराना है. शहर के सभी तालाबों की मरम्मत करायी जायेगी. रामगढ़ फुटबॉल मैदान में स्टेडियम का निर्माण होगा. रामगढ़ के सभी ऐतिहासिक व धार्मिक, पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए रोड मैप बनाया गया है. डीएमएफटी मद से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है. डीवीसी पर निर्भरता को कम करने के लिए काम होना चाहिए. सीसीएल के नयीसराय अस्पताल जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में असफल है. इस मुद्दों को सीसीएल के सीएमडी और चेयरमैन तक पहुंचाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version