परीक्षा ड्यूटी से लौटते समय सड़क दुर्घटना में घायल मो सलमान की मौत, कुछ दिन पहले ही मिला था पहला वेतन

Ramgarh News: रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड में सड़क दुर्घटना में घायल एक शिक्षक की मौत हो गयी है. उसका नाम मो सलमान था. 4 मार्च को परीक्षा ड्यूटी से लौटते समय हो गयी थी दुर्घटना.

By Mithilesh Jha | March 6, 2025 7:24 PM
an image

Ramgarh News| चितरपुर (रामगढ़), शंकर पोद्दार : रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड में एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. शिक्षक परीक्षा ड्यूटी से लौट रहा था. जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री से नियुक्ति पत्र मिलने के बाद हाल ही में पहली बार उसे वेतन मिला था. राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय में वह बच्चों को गणित पढ़ाता था. उसका नाम मो सलमान (लगभग 30 वर्ष) है. उसके निधन पर स्कूल के शिक्षकों ने शोक जताया है.

4 मार्च को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुआ था सलमान

मो सलमान 4 मार्च को झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित परीक्षा में ड्यूटी के बाद बाइक अपने घर नयी सराय बस्ती लौट रहा था. इस बीच बारलोंग के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक माहिंद्रा मैजिक वैन (जेएच01इवाई-7143) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. मो सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. बेहतर इलाज के लिए मो सलमान को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड की इकलौती लिस्टेड कंपनी की कहानी: जहां कहीं कोई सोच नहीं सकता, उस गांव में कैसे पहुंचा म्यूचुअल फंड

शोकसभा के बाद स्कूल में कर दी गयी छुट्टी

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद विद्यालय में मातम पसर गया. शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. शोकसभा के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गयी. मो सलमान के निधन पर शिक्षा विभाग के चितरपुर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इंशाअल्लाह, प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा, शिक्षक रवि प्रकाश केसरी, प्रदीप कुमार महतो, सोनू करमाली, निहारिका कुशवाहा, अर्चना कुमारी, सुमन कुमारी, अमिता एक्का, राजमुनी खलको, मनोहर करमाली, सुलेखा कुंडू, प्रेमचंद पोद्दार, पिंकी कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवनारायण महतो, सुमित्रा राज मुंडा, सुनील कुमार, मुकेश कुमार महतो, उपेंद्र नारायण और अन्य ने शोक व्यक्त किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कुछ दिन पहले ही मिला था पहला वेतन

शिक्षक मो सलमान को जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों नियुक्ति पत्र मिला था. कुछ दिन पूर्व ही उसे पहला वेतन मिला था. पहला वेतन मिलने से शिक्षक और उसके पूरे परिवार के लोग बेहद खुश थे. इस घटना ने परिवार की खुशियां छीन ली है. पूरे परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

बाबूलाल मरांडी सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये, बनेंगे झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, देखें Video

Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

सिमडेगा में महिला समेत 5 पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस ने जेल भेजा, लेवी वसूलने आये थे सभी

Holi Special Train: झारखंड से बिहार और छत्तीसगढ़ जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version