सरहुल, ईद व रामनवमी पर्व को लेकर एसपी ने की बैठक

सरहुल, ईद व रामनवमी पर्व को लेकर एसपी ने की बैठक

By SAROJ TIWARY | March 19, 2025 10:16 PM
an image

रामगढ़. सरहुल, ईद व रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसपी अजय कुमार ने की. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों से सभी संप्रदाय के लोगों के साथ पर्व को शांतिपूर्ण मनाने के लिए बैठक करने, सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ विधि-व्यवस्था बनाने की अपील करने, विवादित स्थल व अन्य स्थलों पर जाकर शांति समिति की बैठक करने, एसडीपीओ की उपस्थित में थाना स्तर पर सभी समुदाय के जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति व अखाड़ों के साथ शांति समिति की बैठक करने व जुलूस के रूटों का सत्यापन करने को कहा. एसपी ने पूर्व से चयनित रूट से ही जुलूस निकालने, किसी भी जुलूस या अखाड़ों द्वारा किसी भी नये रूट का प्रयोग नहीं करने, सभी अखाडों के वॉलिंटियर का नाम व मोबाइल नंबर रखने, सभी डीजे मालिक को लाउडस्पीकर एक्ट, आपत्तिजनक, अश्लील गाना नहीं बजाने के संबंध में नोटिस निर्गत करने, तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना, फोटो, वीडियो व धर्म पर आपित्तजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने के लिए जागरूक करने व किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना पुलिस को देने को कहा. बैठक में एसपी ने सभी थाना, ओपी प्रभारी को सीमावर्ती हजारीबाग व कोडरमा में हुए एटीएम मशीन कटिंग की घटना को लेकर सतर्क रहने, रात्रि में बैंक गश्ती तेज करने, एटीएम पर निगरानी रखने को कहा. बैठक में एसडीपीओ, पतरातू एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, जिला के सभी थाना व ओपी के प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version