पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली रांची-न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस के परिचालन के समय में एक अक्तूबर से बदलाव किया गया है. ट्रेन संख्या 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस बरकाकाना जंक्शन में 08.05 बजे पहुंच कर 08.10 खुलती थी. यह एक अक्तूबर से 07.19 बजे बरकाकाना जंक्शन पहुंच कर 07.23 बजे अपने गंतव्य के रवाना हो जायेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 18618 न्यू गिरिडीह-रांची एक्सप्रेस 19.00 बजे बरकाकाना जंक्शन पहुंच कर 19.05 बजे खुलती थी. एक अक्तूबर से 19.35 बजे बरकाकाना पहुंच कर 19.40 बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें