उरीमारी. भुरकुंडा थाना क्षेत्र की पोड़ा से सौंदा बस्ती तक साढ़े चार करोड़ की लागत से बन रही सड़क के ठेकेदार से रंगदारी की मांग करने वाले अपराधियों को भुरकुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी अपराधी पांडेय गिरोह से जुड़े बताये जा रहे हैं. इन अपराधियों ने रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी जेएमएआइपीएल एंड केसीपीएल की साइट पर मौजूद सुपरवाइजर से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने तक काम बंद रखने की चेतावनी दी थी. धमकी के बाद से काम बंद था. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली. इनसे मिले इनपुट के आधार पर पिछले दो दिन में करीब एक दर्जन लोगों को गिद्दी, बड़कागांव, पतरातू, भुरकुंडा क्षेत्र से पुलिस ने उठाया है. इनकी निशानदेही पर कुछ सफेदपोश भी पकड़े गये हैं. देर रात तक कुछ और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है. पुलिस ने अपराधियों से रंगदारी का करीब डेढ़ लाख भी बरामद किया है. पुलिस की तफ्तीश जारी है. अपराधियों को पकड़ने में भुरकुंडा, भदानीनगर, पतरातू के अलावा हजारीबाग जिले के गिद्दी व उरीमारी पुलिस की भी भूमिका रही है.
संबंधित खबर
और खबरें