महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम

Road Accient: महाकुंभ से लौट रही कार के ड्राइवर को झपकी आयी और कार हाईवे किनारे घर में घुस गयी. इसमें ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. डिटेल रिपोर्ट पढ़ें.

By Mithilesh Jha | February 26, 2025 4:49 PM
an image

Road Accident News|भुरकुंडा (रामगढ़), कुमार आलोक : महाकुंभ से लौट रहे झारखंड के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर उत्तर प्रदेश में एक घर में घुस गयी. इसमें ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गयी. 3 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृतकों की उम्र 26 से 30 साल के बीच है. घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास हुआ.

ड्राइवर को आयी झपकी और बबुरहा मोड़ के पास हो गया हादसा

बबुरहा मोड़ के पास ड्राइवर को अचानक झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित हो गयी. कार हाईवे किनारे एक घर में जा घुसी. घटनास्थल पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया. मृतकों में 26 वर्षीय अभिषेक कुमार ओझा (निवासी ग्लास फैक्टरी भदानीनगर), 27 वर्षीय अभिषेक कुमार (पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी रांची), 26 वर्षीय सौरभ गुप्ता (पुत्र विनोद गुप्ता, निवासी जवाहरनगर पुराना सिनेमा हॉल भुरकुंडा) और ड्राइवर 30 वर्षीय सानाउल्ला (निवासी ऊपर चिकोर, भदानीनगर) शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3 लोग हैं गंभीर रूप से घायल

रांची के रोहित कुमार सिंह, 35 वर्षीय आकाश (पुत्र रविंद्र प्रसाद, निवासी जवाहरनगर भुरकुंडा थाना) और 22 वर्षीय रवि कुमार की हालत नाजुक है. घटना के बाद से भुरकुंडा कोयलांचल और भदानीनगर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही सभी के परिजन प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) के लिए निकल गये हैं.

इसे भी पढ़ें

26 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version