पांच माह से बंद सड़क निर्माण का काम फिर से हुआ शुरू

उरीमारी के जरजरा जुबला से चानो तक सड़क निर्माण काम फिर से शुरू हो गया है.

By VIKASH NATH | June 2, 2025 9:52 PM
an image

2बीएचयू0008-बन रही सड़क, 0009-साइट पर गिरायी गयी सामग्री. अपराधियों ने रंगदारी के लिए बंद कराया था काम. उरीमारी. उरीमारी के जरजरा जुबला से चानो तक सड़क निर्माण काम फिर से शुरू हो गया है. करीब पांच महीने पहले अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर दिनदहाड़े साइट पर पिस्टल लहराते हुए काम बंद करा दिया था. काम शुरू होने से ग्रामीणों में हर्ष है. करीब छह किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से हो रहा है. सड़क का प्राक्कलन 2.8 करोड़ रुपये है. सड़क का शिलान्यास सांसद मनीष जायसवाल व तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद ने किया था. सड़क निर्माण कार्य जय मां अस्टभुजी कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. गरसुल्ला पानी टंकी से लेकर उमवि तक काम पूरा हो चुका था. इसी दौरान अपराधियों ने रंगदारी के लिए काम बंद करा दिया था. काम बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी ने साइट से सभी मशीनों को हटा लिया था. कंपनी ने इस बार सड़क का कार्य अंतिम छोर से करना शुरू किया है. सड़क बन जाने से चानो, लुरूंगा, गरसुल्ला, रिकवा, लठिया, शिखरबेड़ा, बीहड़, अंबाटोला, घनसलैया, तेतरिया, कुरकुट्टा, मोढ़ा, गिद्दी, जरजरा, उरीमारी के ग्रामीणों को आने-जाने में सुविधा होगी. वर्तमान सड़क बेहद जर्जर रहने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही थी. बरसात में स्थिति नारकीय बन जाती थी. सड़क निर्माण कार्य होने से ग्रामीणों में हर्ष है. बताया गया कि सड़क निर्माण कार्य अगले एक महीने में पूरा कर लिया जाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version