साधना से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है : गुरुदेव अरविंद

साधना से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है : गुरुदेव अरविंद

By SAROJ TIWARY | May 18, 2025 10:50 PM
an image

रजरप्पा. रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के फुटबॉल मैदान में रविवार को सिद्धाश्रम साधक परिवार रजरप्पा ने मां छिन्नमस्ता साधना शिविर का आयोजन किया. इसमें झारखंड, बिहार, ओड़िसा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश व पश्चिम बंगाल से हजारों लोग शामिल हुए. शिविर में गुरुदेव अरविंद श्रीमाली ने कहा कि साधना से ही परमात्मा की प्राप्ति होती है. साधना रूपी लीन अवस्था में ईश्वर को याद करना चाहिए. अपनी मनोकामना को उनके समक्ष रखना चाहिए. परमात्मा आपकी हर मनोकामना को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि दीक्षा जीवन का मूल मंत्र है. दीक्षा से आप दक्ष होते हैं. होशियार होते हैं. सफलता और दिव्यता प्राप्त करते हैं. जीवन में परिपूर्णता, श्रेष्ठता ओर सफलता प्राप्त करना है, तो केवल एक ही रास्ता विशेष दीक्षा है. विशेष दीक्षा से ही आप परिपूर्ण होकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान यहां गुरु आरती, भजन के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया. इससे पूर्व, उन्होंने विशेष दीक्षा सत्र में लोगों को दीक्षा प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरेंद्र कुमार महतो, सौरभ दास गुप्ता, सुदीप गोस्वामी, प्रमोद साव, रामेश्वर महतो, सुरेंद्र कुमार महतो, निर्मल विश्कर्मा, सोहराई निखिल, जय प्रकाश नोनिया, धनेश्वर सिंह, राधेश्याम दिग़ार, दिनेश नायडू, सत्येंद्र भारती, अनूप ने मुख्य भूमिका निभायी. मौके पर नरेश करमाली, विमला देवी, गोपी महतो, अभिषेक सिंह, शंभु यादव, रोहित लहेरी, सत्येंद्र सिंह, उमाकांत यादव, अनुज सिन्हा, प्रकाश लोहरा, दिनेश तिर्की, निरंजन सोनी, सोनू अग्रवाल, आरती सोरेन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version