पतरातू. पीवीयूएनएल के रशियन हॉस्टल कैंपस में जेनरेटर ऑपरटेर पद पर कार्यरत मजदूर प्रभु महतो की मौत के मामले में रविवार की सुबह ग्रामीणों, परिजनों व संबंधित एजेंसी के बीच समझौता हुआ. समझौते के बाद प्रभु का शव उठाया गया. प्रभु की मौत शनिवार की सुबह कैंपस में लगे जामुन पेड़ से गिरने से हो गयी थी. उसके बाद से ही ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मुआवजा व अन्य सुविधाओं को लेकर शव के साथ आंदोलनरत थे. शनिवार को दिनभर में कई बार वार्ता हुई थी, लेकिन सहमति नहीं बनी. रविवार की सुबह विधायक रोशनलाल चौधरी की उपस्थिति में मृतक परिजनों व मेसर्स यूनिक ट्रेडर्स प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता सफल हुई. समझौते के तहत मृतक की पत्नी मीना देवी को श्रम कानून के अनुसार इपीएफ, पेंशन व बीमा का लाभ मिलेगा. मृतक के पुत्र के 18 वर्ष पूरा होने पर पीवीयूएनएल के एनुअल मेंटेनेंस कांट्रैक्ट में रोजगार मिलेगा. मृतक की पत्नी को यूनिक ट्रेडर्स से सात लाख रुपये की सहायता राशि 10 दिनों के अंदर दी जायेगी. कार्यादेश की अवधि तक यूनिक ट्रेडर्स द्वारा मृतक के आश्रित को मासिक वेतन का भुगतान भी किया जायेगा. इस समझौते पर मृतक की पत्नी मीना देवी, यूनिक ट्रेडर्स के प्रतिनिधि मुकेश कुमार, स्थानीय मुखिया किशोर कुमार महतो सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर किया. समझौता वार्ता में विधायक रोशनलाल चौधरी, यूनिक ट्रेडर्स के एचआर प्रमुख जियाउर रहमान, थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, जनप्रतिनिधि देवेंद्र महतो, किशोर महतो, महेंद्र महतो, दिलीप दांगी, राधेश्याम अग्रवाल, चंदन कुमार सिन्हा, राहुल रंजन, अजीत कुमार, छोटू करमाली, गणेश ठाकुर, बापी मुखर्जी शामिल थे. दूसरी ओर, प्रभु महतो के शव के अंतिम संस्कार स्थानीय पुतरिया नदी तट पर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें