देहरादून में बलकुदरा के छात्र को सहपाठी ने मारी थी गोली

देहरादून में बलकुदरा के छात्र को सहपाठी ने मारी थी गोली

By SAROJ TIWARY | April 19, 2025 11:07 PM
an image

भुरकुंडा. देहरादून के प्रेमनगर के एक निजी शिक्षण संस्थान में अध्ययन कर रहे छात्र के सिर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने के मामले में पुलिस ने उसके सहपाठी शशि रंजन को गिरफ्तार कर लिया है. शशि रंजन बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के धुली पट्टी का रहने वाला है. घायल युवक शशिशेखर यादव के परिजनों ने बताया कि आरोपी शशि रंजन ने पुलिस को बताया है कि पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान गलती से गोली चली थी. इसके बाद वह डर कर भाग गया था. पुलिस को बताया कि शशिशेखर का रूम पार्टनर बिहार के रहने वाले हर्ष से उसकी दोस्ती थी. हर्ष व शशिशेखर उसके क्लास मेट भी थे. हर्ष के पास एक पिस्टल थी, जिसे वह अपने सिरहाने में ले कर सोता था. घटना के दिन वो हर्ष से मिलने आया था. इसी दौरान हर्ष ने उसे अपनी पिस्टल थमा दी. इससे छेड़छाड़ के क्रम में गोली शशि शेखर यादव के सिर में लग गयी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इधर, बलकुदरा का शशिशेखर यादव देहरादून के एक निजी अस्पताल में जिंदगी व मौत से लड़ रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. बलकुदरा सहित भुरकुंडा, भदानीनगर व आसपास के लोग उसके कुशल जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं. अनसुलझे सवालों का कौन देगा जवाब : शशि शेखर यादव को गोली लगने के मामले में पुलिस ने आरोपी शशि रंजन को जेल तो भेज दिया, लेकिन मामले में कई सवालों का जवाब उसे नहीं मिल पाया है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या सचमुच पिस्टल हर्ष की थी. और यदि पिस्टल उसकी ही थी, तो वह कहां से आयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version