बरका-सयाल की समस्याओं को दूर करने का निर्णय

बरका-सयाल की समस्याओं को दूर करने का निर्णय

By SAROJ TIWARY | June 12, 2025 11:18 PM
an image

उरीमारी. बरका-सयाल जीएम ऑफिस सभागार में गुरुवार को विधायक रोशनलाल चौधरी ने जीएम अजय सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के मुद्दों पर बैठक की. बैठक में प्रदूषण, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य व रोजगार के मामले पर चर्चा हुई. चर्चा के बाद भुरकुंडा थाना चौक से नलकारी नदी, पीओ कार्यालय भुरकुंडा से गिद्दी पुल व सौंदा दोमुहान से सयाल होते हुए दामोदर पुल तक सड़क पर उड़ रही धूल से बचाव के लिए नियमित जल छिड़काव करने, सड़क पर जमी धूल की परत को हटाने का निर्णय हुआ. इसके अलावा सीसीएल अस्पताल भुरकुंडा में डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने, दवा व अन्य जरूरी सामान की कमी दूर करने, डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने, भुरकुंडा बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने, लपंगा कॉलोनी में चार-पांच जगह पर डीप बोरिंग कराने समेत रिवर साइड, सौंदा डी, भुरकुंडा व सयाल क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति के लिए आवश्यक कदम उठाने पर प्रबंधन ने सहमति दी. न्यू बैरक कॉलोनी भुरकुंडा में तीन दिन से जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने, लपंगा कॉलोनी में जर्जर पोल-तार बदलने, गर्मी को ध्यान में रखते हुए जीरो पावर कट सुनिश्चित करने की बात कही गयी. बरका-सयाल क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनियों में 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने पर भी सहमति बनी. बैठक में प्रबंधन की ओर से एसओपी अजय कुमार, एसओ इएंडएम अमरेंद्र कुमार, पीओ सुबोध कुमार, सयाल पीओ एसएस सिंह, सौंदा डी पीओ, नोडल अफसर रोनित भगवंत, भुरकुंडा पीओ कैलाश सत्यार्थी, शंभु शरण, यूनियन की ओर से एजेकेएसएस के महामंत्री सतीश सिन्हा, रंजीत भगत, सिकंदर सोरेन, लखन प्रजापति, राजाराम प्रजापति, सुनील उरांव, संजय मिश्रा, इंद्रदेव राम, दिनेश करमाली, अमरेश सिंह, महेंद्र सिंह, मेघन यादव, शंकर कुमार, योगेश दांगी, विश्वरंजन सिन्हा, किशोर महतो, सतीश मोहन मिश्रा, अरविंद प्रसाद, संतोष ठाकुर, सन्नी कुमार उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version