रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने विश्व बौद्धिक संपदा महोत्सव मनाया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने विश्व बौद्धिक संपदा महोत्सव की बधाई दी. सचिव प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी. मुख्य वक्ता बीआइटी मेसरा के प्रोफेसर कौशिक कुमार ने प्रतिभागियों को पेटेंट, ट्रेडमार्क और कॉपीराइट की जानकारी दी. बीआइटी मेसरा के डॉ प्रियांक सक्सेना ने क्रिएटिविटी एंड इनोवेशन पर व्याख्यान दिया. माइनिंग इंडस्ट्री में स्मोक डिटेक्शन, मेडिकल इंडस्ट्री में कैंसर डिटेक्शन, डिफेंस इंडस्ट्री में बिना नेटवर्क के मैसेज भेजना, गार्बेज डिटेक्शन पर अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो रश्मि, कुलसचिव प्रो निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी. स्वागत भाषण डॉ अवनीश कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ विश्व दीपक कुमार ने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें