गोला. आजसू पार्टी के गोला प्रखंड कार्यालय में युवा आजसू की बैठक हुई. बैठक में पीयूष चौधरी ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के बिना स्वस्थ और समावेशी समाज की कल्पना अधूरी है. उन्होंने युवाओं से संगठनात्मक मजबूती के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सक्रिय भूमिका निभाने को कहा. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, युवाओं को जोड़ने और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए मिल कर कार्य करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान प्रखंड संयोजक मंडली का गठन किया गया. इसमें गोला में भानू रजवार, प्रीत नायक, आनंद कुशवाहा, सुभाष पोद्दार, बरियातू में संतोष महतो, कुंदन कुमार, साड़म में निकेश महतो, बिजली पटेल, डब्लू महतो, संजय महतो, पूरबडीह में विक्की कुशवाहा, अनिरुद्ध प्रजापति, कुम्हरदगा में सोनू महतो, कुंदन कुमार, उमाशंकर महतो, संग्रामपुर में महेंद्र महतो, ज्ञान रंजन महतो, नावाडीह में अमन करमाली, भास्कर कोटवार, छोटेलाल प्रसाद, बरलंगा में सुजीत कुमार, सूरज सिंह, ऊपरबरगा में जीतन महतो, दिलीप महतो, सरगडीह में प्रफुल्ल महतो, नीरज महतो, संजीव महतो, नीतीश कुमार, बेटुलकला में दीपक महतो, संजय नायक, धमेंद्र महतो, मगनपुर में टेकलाल महतो, ओम प्रसाद महतो, अरविंद कुशवाहा, सोसोकला में मंजीत कुमार, जितेंद्र महतो, सुतरी में नीतीश खन्ना, विकास सिंह, रोहित बेदिया, रकुवा में संतोष प्रजापति, महेंद्र महतो, बंदा में धीरन रविदास, मिथुन महतो, चाडी में नीरज नायक, विनय नायक, हुप्पु में सुग्रीव महतो, अजय महतो, हेसापोड़ा में पंकज साव, डेविड रजवार, अभिषेक टिंकू कुमार, कोरांबे में शिवा बेदिया, लाली करमाली, चोकाद में रूपेश महतो, लखींद्र महतो का चुनाव किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड संयोजक विशु रजवार एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुशवाहा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें