भुरकुंडा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला स्तरीय जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय भुरकुंडा में हुई. जिला सचिव राजेंद्र सिंह चंदेल ने पार्टी का झंडा फहराया. लोगों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किया. जिला कमेटी सदस्य बलभद्र दास की अध्यक्षता में हुई बैठक के प्रथम सत्र में तमिलनाडु के मदुरै में संपन्न सीपीआइएम की पार्टी कांग्रेस की रिपोर्टिंग पर चर्चा की गयी. बैठक में पार्टी के संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया. राज्य कमेटी सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि सीपीएम ही देश में एकमात्र राजनीतिक दल है, जहां आंतरिक लोकतंत्र को पूरी तरह लागू किया जाता है. सीपीएम में नेता ऊपर से नहीं थोपे जाते, बल्कि नीचे से चुने गये प्रतिनिधियों द्वारा हर स्तर की कमेटी चुनी जाती है. प्रत्येक तीन वर्ष पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय महाधिवेशन से तीन महीने पहले केंद्रीय कमेटी द्वारा स्वीकृत राजनीतिक प्रस्ताव का मसौदा जारी होता है. इस पर पार्टी के हर स्तर की कमेटियां चर्चा कर संशोधन व सुझाव भेजती हैं. बैठक के दूसरे सत्र में जिला प्रभारी संजय पासवान ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी दूसरी पार्टियों से अलग है. उन्होंने जनता की जनवादी क्रांति को कार्यरूप देने को कहा. इससे देश में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिवर्तन के माध्यम से मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण समाप्त किया जा सकता है. बैठक में धनेश्वर महतो, अशोक सिंह, राजू विश्वकर्मा, कन्हैया रविदास, नजमा खातून, देवनाथ महली, परमेश्वर उरांव, अशोक उरांव, मो रफीक, संतोष कुमार सिंह, फूलन देवी, कृष्णा गिरि, राजन कुमार पांडेय, अशोक राम, शशिकांत दुबे उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें