उरीमारी. उरीमारी के जरजरा जुबला सरना स्थल के समीप बुधवार को अबुआ संताल समाज भारत दिशोम की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सदस्य सुरेश मुर्मू ने की. बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय सदस्य कृष्णा सोरेन, विशिष्ट अतिथि जिला परगना सचिव शिकारी टुडू, सह सचिव तालो हांसदा उपस्थित थे. बैठक में निर्णय हुआ कि संताल समाज भारत दिशोम का पहला स्थापना दिवस 15-16 जून को रामगढ़ के सिदो-कान्हू जिला मैदान में मनाया जायेगा. इसे सफल बनाने के लिए जोरशोर से तैयारी की जायेगी. केंद्रीय कमेटी ने उरीमारी व पोटंगा पंचायत कमेटी का गठन किया. इसमें अध्यक्ष मांझी हड़ाम सोलेन हांसदा, उपाध्यक्ष राजू पंवरिया, सचिव बरियत किस्कू, सह सचिव सोमरा पंवरिया, पूरन टुडू, कोषाध्यक्ष नरेश पंवरिया, मीडिया प्रभारी जितेंद्र हांसदा चुने गये. सभी पदाधिकारियों को कमेटी का विस्तार करने का निर्देश दिया गया. अध्यक्ष सोलेन हांसदा ने कहा कि उरीमारी व पोटंगा में कमेटी का विस्तार करते हुए स्थापना दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. बैठक का संचालन बाबूलाल सोरेन ने किया. बैठक में सुबितराम किस्कू, सुखदेव किस्कू, चोपेलाल मांझी, परमेश्वर सोरेन, नरेश पंवरिया, राजेश पंवरिया, महावीर मांझी, रोशन किस्कू, रमेश मांझी, बीगल मांझी, प्रदीप किस्कू, सोमरा मांझी, बाबूलाल सोरेन, अनिल मुर्मू, अजय बेसरा, महावीर, राजू किस्कू, विकास टुडू, संजय सोरेन, महादेव सोरेन, मंटू मरांडी, विकास टुडू, विक्रम टुडू उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें